हरिद्वार, हर्षिता। सगाई के बाद युवती से दुष्कर्म कर निकाह से इंकार करने पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक युवती ने कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि पिछले साल जून में उसकी सगाई साहिल पुत्र छोटा के साथ हुई थी। उस वक्त उसके परिजन ने सगाई में करीब डेढ़ लाख की रकम दी थी। सगाई के बाद दोनों परिवारों का एक दूसरे के घर आना-जाना शुरू हो गया था। उसका मंगेतर भी अक्सर उसके घर आया जाया करता था।
आरोप है कि अप्रैल 2024 में रात के वक्त उसका मंगेतर उसके कमरे में आ गया। सोने के लिए वह कमरे में पहुंची तो मंगेतर को देखकर दंग रह गई। आरोप है कि उसके मंगेतर ने वहां से जाने से इंकार कर दिया। उसके धमकी दी कि उसके साथ शारीरिंग संबंध नहीं बनाने पर सगाई तोड़ दी जाएगी।