बहादराबाद, हर्षिता। बाइक चोरी प्रकरण की पड़ताल में जुटी टीम के हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर

चोरी, लूट, नकबजनी जैसे जघन्य अपराधों से संबंधित मुकदमों का है आरोपी

कोर्ट के आदेश पर पकड़ में आए हिस्ट्रीशीटर को भेजा गया जेल को महबूब अली पुत्र आता हुसैन निवासी नियामतपुर एकरोटिया थाना मुंडापांडे जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश की मोटर साईकिल बहादराबाद से चोरी होने के सम्बन्ध में की गई ई-एफआईआर के आधार पर थाना बहादराबाद में मु0अ0सं0 503/24 धारा 303(2) बीएनएस में पंजीकृत किया गया।

विवेचक द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर मुखबिर मामूर किये गये व सहकर्मियों के साथ आरोपित की तलाश में सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी।

दिनांक 04.12.24 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने थाना बहादराबाद के हिस्ट्रीशीटर सिन्टू को रोहालकी अण्डरपास से चोरी की मोटर साईकिल के साथ पकड लिया। पुष्टि के लिए पुलिस द्वारा बरामद मोटर साइकिल का चेचिस नम्बर मिलान किया तो सही पाया गया। या

मोटर साईकिल बरामदगी पर आरोपी को उसके जुर्म धारा 303(2), 317(2) बीएनएस से अवगत कराते हुए हस्व कायदा पुलिस हिरासत में लिया गया व न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

विवरण आरोपित-
सिन्टू पुत्र ऋषिपाल निवासी हरिजन बस्ती बहादराबाद थाना बहादराबाद हरिद्वार

बरामदगी-
एक मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस, कलर ब्लैक

पुलिस टीम-
उ०नि० यशवीर सिंह नेगी
कानि. माहेश्वर
कानि. जयपाल सिंह

By DTI