ओजस्वी ड्रग्स रिहैब सेंटर बहादराबाद पहुंची ANTF टीम
नशे से ग्रसित मरीजों से मुलाकात कर रिहैब सेंटर के संचालक को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बहादराबाद, हर्षिता। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार के कुशल निर्देशित व पुलिस उपाधीक्षक शांतनु पाराशर नोडल अधिकारी ANTF के निकट पर्यवेक्षण में ANTF टीम द्वारा ओजस्वी नशा मुक्ति केंद्र शांतरशाह का दौरा किया गया।
इस दौरान प्रबंधक दीपक कुमार की देखरेख में नशा मुक्ति केन्द्र में मौजूद 18 नशे से पीड़ित मरीजों से मुलाकात एवं पूछताछ की गई।
👉🏻 नशा मुक्ति केंद्र के पंजीकरण सहित केंद्र में रोगियों की जाँच हेतु डॉक्टर, काउंसलर व कर्मियों के बारे में जानकारी की गई।
👉🏻 मरीजों की समस्याओं को सुन कर उनके दैनिक दिनचर्या में योगा, प्राणायाम, ध्यान आदि करवाने के लिए संचालक को SOP के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
👉🏻 उनके रहने एवं खाने की व्यवस्था की जांच की गई।
👉🏻 नशे से दूर रहने के उपाय एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता प्रदान की गई।
👉🏻 NDPS एक्ट के तहत मरीजों से बातचीत कर उन क्षेत्रों एवं मेडिकल स्टोर्स की जानकारी प्राप्त की गई, जहां से वे अवैध मादक पदार्थों का सेवन करते थे।
इस प्रक्रिया में एंटी नारकोटिक्स टीम को कई महत्वपूर्ण और उपयोगी सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिन पर आगे की जांच की जाएगी।
टीम का विवरण:-
1- निरीक्षक विजय सिंह (प्रभारी एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स)
2- हेड कांस्टेबल सुनील