आगामी नववर्ष के दृष्टिगत कोतवाली हरिद्वार ने चलाया “DRINK AND DRIVE” अभियान”“चालको को लिया हिरासत में ,वाहनो को किया सीज
हरिद्वार, हर्षिता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम एवं आगामी नववर्ष 2025 के दृष्टिगत रानीपुर पुलिस द्वारा नशे में वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है ।
जिसमें दिनांक 29.12.2024 की रात्रि में रानीपुर पुलिस द्वारा टीमें बनाकर अलग- अलग स्थानो पर नशे में वाहन चलाने वालो कीथ संघन चैकिंग की गयी।
दौराने चैकिंग पुलिस टीम द्वारा बैरियर नं0 6 गैस प्लान्ट व सुमननगर से कुल 03 चालको 1-अभिषेक पुत्र किरणवीर 2- मो0सा0 चालक राजकुमार पुत्र श्यामलाल 3- कार चालक कार्तिक पुत्र सतीश को नशे में वाहन चलाते हुये पाया गया।
जिनको पुलिस टीम द्वारा मेडिकल कर चालक को धारा 185 एम0वी0 एक्ट के तहत कार्यवाही कर वाहनों को एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया ।
नाम पता आरोपी
1- अभिषेक पुत्र किरणवीर नि0 ब्रह्मपुरी रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार।
2- राजकुमार पुत्र श्यामलाल नि0 रूहालकी बहादराबाद हरिद्वार।
3- कार्तिक पुत्र सतीश नि0 माधोनगर जिला सहारनपुर उ0प्र0।
कार्यवाही-
02 कार व 01 मो0सा0 सीज