छापेमारी के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आया अपहरणकर्ता

हरिद्वार, हर्षिता कोतवाली रानीपुर पर दिनांक 02.01.2025 को दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर निवासी व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया कि समीर सिद्दिकी नामक व्यक्ति दिनांक 01.01.2025 की शाम को उसकी 13 वर्षीय नाबालिक बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है । सूचना पर तत्काल रानीपुर पुलिस द्वारा अपह्रण का अभियोग मु0अ0स0 05/2025 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत कर नाबालिग अपह्रता एवं अभियुक्त की तलाश शुरू की।

उक्त घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये अपह्रता की तलाश में जुटी पुलिस टीमों ने कड़ी सुरागरसी/ पतारसी करते हुये दिनांक 02.01.2025 की रात्रि को ही नामजद अभियुक्त समीर सिद्दिकी को सलेमपुर से दबोचते हुए नाबालिक अपह्रता का सकुशल बरामद किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी सलेमपुर में सेटरिंग की दुकान है। सैटरिंग के काम से आरोपी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर गया था जहां अपहृता से जान पहचान होने पर वह नये साल में उसे बहला फुसलाकर कलियर ले गया जहाँ पर उसने नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म किया।

रानीपुर पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका का मेडिकल करवाकर अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमें में धारा 64,65 (1) BNS व 3/4 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गयी । अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जायेगा ।”

विवरण अभियुक्त-

समीर सिद्दिकी पुत्र हसीन सिद्दिकी निवासी बहादराबाद थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार उम्र 21 वर्ष

By DTI