हरिद्वार, हर्षिता। उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ की कार्यकारणी की बैठक और महा संघ के पत्र दिनांक 20/01/2025 के द्वारा लिए गए निर्णय के अनुपालन में आयुर्वेद विश्वविद्यालय कार्मिकों के तीन माह के अवरूद्ध वेतन भुगतान एवं वेतन के स्थाई समाधान की एक सूत्री मांग के क्रम में दिनांक 29/01/2025को समस्त उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करेंगे साथ ही वेतन भुगतान ना होने की स्थिति में महासंघ के निर्देशों के क्रम में अग्रिम योजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने हेतु आज दिनांक 21/01/2025 को ऋषिकुल गुरुकुल आयुर्वेद कॉलेज के कार्मिकों ने ऋषिकुल परिसर निदेशक एवं गुरुकुल परिसर निदेशक के माध्यम से सचिव आयुष, कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, कुलसचिव उत्तराखण आयुर्वेद विश्वविद्यालय, वित्त नियंत्रक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित किया।


ज्ञापन प्रेषित करने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष खीमानंद भट्ट, सचिव अजय कुमार, महासंघ संगठन मंत्री सुनीता चन्द्र तिवारी, उप सचिव मोहित मनोच्चा संगठन मंत्री नितिन कुमार, विनोद कुमार प्रचार मंत्री दीपक आधान, ऑडिटर चंदन सिंह, आनंदी शर्मा , ममता,नीमा, बीना मठपाल,कला नैनवाल, उपासना, संध्या रतूड़ी, ममता बिष्ट, ममता पवार, ज्योति सिंह नेगी, राजपाल सिंह, सतीश, सुरेंद्र, प्रमोद, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मंजू पांडे, राहुल तिवारी, हरिशचंद्र गुप्ता, जगजीत सिंह, यशोदा रतूड़ी, ताजवर सिंह नेगी, कश्मीरी लाल, शमीर पाण्डेय,नीलम बिष्ट, अनिल कुमार, अरुण कुमार, अंकित कुमार, राजू कश्यप, त्रिलोक प्रसाद, संदीप त्रिपाठी, रोहन, बाला देवी, कुसुम, कल्लू, चंद्रपाल आदि अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

By DTI