देहरादून: हर्षिता। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां चरम पर है. जहां बीजेपी, आप और कांग्रेस समेत तमाम दलों के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूरे दमखम के चुनावी मैदान में उतरे हैं, लेकिन इस चुनाव में कुछ ऐसे रंग भी देखने को मिल रहे हैं, जिसे सामान्य नहीं कहा जा सकता है. ऐसी एक तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्प रैली से सामने आई है. जहां पीएम मोदी बीजेपी के एक प्रत्याशी के पैर छूते नजर आ रहे हैं. ये प्रत्याशी हैं रविंद्र सिंह नेगी. जो बताैर प्रत्याशी दिल्ली चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन नेगी मूल रूप में उत्तराखंड के रहने वाले हैं. वहीं, प्रधानमंत्री के इस भाव की अब खूब चर्चाएं हो रही हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी के पैर छुए तो लोग हुए हैरान: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी पूरे जोर शोर से प्रचार प्रचार कर रही है. इसी कड़ी में करतार नगर में बीजेपी ने संकल्प रैली का आयोजन किया. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की. यहां उन्होंने तमाम बीजेपी प्रत्याशियों से मुलाकात की. लेकिन हैरानी उस वक्त हुई, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र ने बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी के पैर छुए. उन्होंने एक बार या दो बार नहीं, बल्कि तीन बार रविंद्र नेगी के पैर छुए.
पटपड़गंज विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं रविंद्र सिंह नेगी: दरअसल, मंच पर जैसे ही बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए, वैसे ही पीएम मोदी भी रविंद्र नेगी का हाथ पकड़ते हैं और अचानक से उनके पैरों को एक के बाद एक तीन दफा छूने लगते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस शख्स के पैर छुए, वो पटपड़गंज विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी हैं.
पैर छूने की एक वजह उत्तराखंड कनेक्शन: किसी प्रधानमंत्री का इतने बड़े मंच से सार्वजनिक तौर पर किसी का पैर छूना कोई आम बात नहीं थी. ऐसे में सवाल यही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्यों पैर छुए होंगे? जिस पर राजनीतिक पंडित भी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं, लेकिन अब पैर छूने की एक वजह जो सामने आई है, उसका कनेक्शन उत्तराखंड के एक धाम से है.
उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से उत्तराखंड को धार्मिक रूप से तवज्जो देते हैं. यहां के तमाम मंदिरों और लोगों को बेहद सम्मान देते हैं, उसी तरह उन्होंने अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम के रहने वाले रविंद्र सिंह नेगी को यह सम्मान दिया है. वो जानते हैं कि रविंद्र सिंह नेगी भगवान शिव के एक ऐसे धाम से ताल्लुक रखते हैं, जिसका इतिहास ग्रंथों में भरा हुआ है.
बता दें कि लंबे समय से रविंद्र सिंह नेगी और उनका परिवार दिल्ली में ही रहता है, लेकिन उनका पुश्तैनी घर और परिवार के कुछ लोग आज भी अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम के नजदीक ही रहते हैं. दिल्ली में ही अपनी राजनीतिक पारी को शुरू करने वाले रविंद्र सिंह नेगी उत्तराखंड बीजेपी में भी अपनी अच्छी खासी पहचान रखते हैं. वहीं, दिल्ली में उत्तराखंड के करीब 25 लाख लोग रहते हैं, जिसमें 15 लाख से ज्यादा वोटर भी हैं.