ऋषिकेश,हर्षिता। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन अगले सप्ताह से शुरू हो जाएंगे। इस बार साठ फीसदी आनलाइन और चालीस फीसदी आफलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे। धामों में भीड़ बढ़ने पर हरिद्वार से लेकर यात्रा रूट पर अलग-अलग जगह होल्डिंग प्वाइंट बनेंगे। यात्रियों को ऐसे स्थानों पर रोका जाएगा जहां रहने, खाने की सुविधा हो।
ऋषिकेश में यात्रा ट्रांजिट कैंप में मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में यात्रा से जुड़े सात जिलों के अधिकारियों और तीर्थपुरोहितों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। पिछले साल यात्रा के दौरान हुई परेशानियों को लेकर समीक्षा के बाद इस बार व्यापक तैयारियों का दावा किया गया। यह भी फैसला हुआ कि इस बार चार धाम यात्रा पर VIP दर्शन नहीं कराए जाएंगे।