डोईवाला, हर्षिता।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वागत किया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ का अभिवादन करते हुए मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि उनके नेतृत्व में प्रयागराज में संचालित हो रहा महाकुंभ पूरे विश्व में सनातन धर्म की ध्वजा को फहरा रहा है। कहा कि उत्तराखंड से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचे है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड पहुंचे हैं। पौड़ी स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले पौड़ी गढ़वाल में मानगढ़ वासनी देवी की प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ यमकेश्वर के विथ्याणी पहुंचे। उन्होंने ब्रम्हलीन राष्ट्रसंत महंत अवेदनाथ महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने श्री आनंद सिंह बिष्ट स्मृति पार्क में 100 फिट तिरंगे एवं दो दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन किया।

बता दें कि, सीएम योगी अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने और पौड़ी जिले स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तराखंड आए हैं। मुख्यमंत्री योगी सुबह विमान से जौलीग्रांट पहुंचे। जहां केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद वे हेलिकॉप्टर यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव को रवाना हुए। जहां वे मां गढ़वासिनी मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेंगे और बाद में जनसभा को संबोधित करेंगे।

By DTI