रुड़की।इमरान देशभक्त।मेयर गौरव गोयल ने नगर में नाला सफाई कार्यों का निरीक्षण कर सफाई कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। बरसात को देखते हुए नगर निगम के सभी छोटे बड़े नालों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है,ताकि बरसात शुरू होने से पूर्व इन सभी नालों की सफाई के साथ मरम्मत का कार्य भी पूरा हो सके।मेयर गौरव गोयल ने मोहनपुरा व साउथ सिविल लाइन क्षेत्र में नाला गैंग द्वारा की जा रही सफाई कार्यों का जायजा लेते हुए कहा कि नालों में तह तक जमी पांच-छह फीट गहरी सिल्ट को निकाल उठा दी जाए,ताकि सड़क पर गंदगी ना रहे और लोगों को परेशानी भी ना उठानी पड़े।उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में दर्जनों मोहल्ले ऐसे हैं,जिनमें बरसात शुरू होते ही जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है।इससे निबटने के लिए नाला सफाई कार्यों को लेकर वह बेहद गंभीर है तथा इस आर्य को पूरी प्रमुखता से करवा रहे हैं।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि नाला सफाई कार्य में नाला गैंग की टीम लगाई गई है और उन्हें निर्देशित किया गया है कि इस कार्य को पूरी मेहनत के साथ बरसात शुरू होने से पूर्व निपटा दिया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम नाला सफाई कार्यों को लेकर पूरी गंभीरता बरत है और नगर निगमवासियों की परेशानियों को देखकर जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए पूरी तरह तैयार है।इस अवसर पर पार्षद डॉ.नवनीत शर्मा,प्रमोद पाल,प्रधान दारा सिंह,अरशद चेयरमैन,मेयर प्रतिनिधि अनिल लोहानी,संजय त्यागी,सुधीर पंवार,हैप्पी मलिक,रोहतास,विकास त्यागी,अनुराग अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

By DTI