ऋषिकेश/हरिद्वार।मनीष वर्मा।सिंहद्वार के समीप हरमीत इंदौरिया पर हुए जानलेवा हमले में आज 18 दिन बीत गए हैं, और अभी तक पुलिस ने एफ ०आई० आर० दर्ज नहीं की है, जिसके लिए चमार वाल्मीकि महासंघ के अध्यक्ष भंवर सिंह जी ने अपने साथियों और पीड़ित के साथ थाना कनखल में मौजूद एस०पी० सिटी कमलेश उपाध्याय जी से मुलाकात करने पहुंचे, तथा उनसे न्याय करने की गुहार लगाई एस०पी० सिटी ने हमलावरों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जिसके बाद वाल्मीकि महासंघ के लोगों ने उनका धन्यवाद किया,

भंवर सिंह जी ने वहां मौजूद पत्रकारों को बताया के पीड़ित एस०सी /एस०टी एक्ट के अंतर्गत आता है, यदि पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करने में किसी भी प्रकार की कोई ढील दी तो वाल्मीकि समाज और एस०सी /एस०टी एक्ट से जुड़े हुए तमाम समाज हरिद्वार में बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे!
31 मई को9:30 रात से 10:30 बजे के आसपास हरमीत इंदौरिया पर कुछ पत्रकारों और उनके साथियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया, जिसमें पीड़ित हरमीत इंदौरिया बुरी तरह से घायल हो गए और बेहोश होकर वहीं गिर पड़े, हरमीत इंदौरिया को मरा समझ यह सभी हमलावर सड़क किनारे गड्ढे में डाल कर भाग खड़े हुए

,हमला वरों में वंदना गुप्ता ,पत्रकार आशु शर्मा और संचित ग्रोवर का नाम मुख्य अभियुक्तों में है पुलिस उनके साथियों को भी ढूंढ रही है,पुलिस के मुताबिक बहुत जल्द इस केस में कार्यवाही की जाएगी क्योंकि शिकायत डी०जी०पी० दफ्तर से हुई है ,इसलिए एक आई०पी०एस० अधिकारी इस केस की तफ्तीश कर रही हैं,
हरमीत इंदौरिया पर हमले से पहले भी यह सभी हमलावर एक रिटायर्ड अध्यापक पर भी जानलेवा हमला कर चुके हैं,जिसकी रिपोर्ट कनखल थाने में दर्ज है, साथ ही बता दें की पीड़ित हरमीत इंदौरिया रिटायर्ड अध्यापक वाले केस में चश्मदीद गवाह था इसी वजह से यह सभी हमलावर हरमीत इंदौरिया से रंजिश रखने लगे थे हरमीत इंदौरिया ने बताया की यह सभी हमलावर उनको पहले भी डरा धमका चुके थे।

By DTI