हरिद्वार, हर्षिता।दिनांक 28-02-2025 को थाना मंगलौर क्षेत्र लण्ढौरा में सांय 06.00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाशो ने 02 आम नागरिकों पर गोली से फायर कर दिया है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस टीम को जानकारी हुई कि इकराम व ताजिम पुत्रगण जाहिद निवासीगण मातावाला बाग हसनबाग कस्बा लण्ढौरा को मुर्करम की कन्फैक्शनरी की दुकान के सामने निपुल उर्फ छोटा, सन्नी उर्फ प्रशान्त , अंकुश उर्फ रांझा व 3-4 अन्य व्यक्तियो द्वारा एक गाडी में आकर पैसे के लेन देन के हिसाब को लेकर विवाद होने पर गोली मार दी है । जिसमे इकराम की वास्ते उपचार हेतु ले जाते समय मृत्यु हो गयी व ताजिम जो घायल हुया है का उपचार चल रहा है।

घटना के अनावरण हेतु किये गये प्रयास-

उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में वादी नौशाद द्वारा थाना हाजा मु0अ0स0-202/2025, धारा-103(1),109(1), 190,191(1) 352 बीएनएस बनाम निपुल आदि पंजीकृत कराया गया। घटना के सफल अनावरण हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर के नेतृत्व में टीम गठन कर संभावित स्थानो पर दबिश दी गयी व लगातार सीसीटीवी कैमरे की चैकिंग व संदिग्ध स्थानो पर दबिशें दी गई।

आज दिनांक 02/3-03-2025 को समय करीबन -12.00 बजे मध्य रात्रि जब पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर आती हुई दिखायी दी जो पुलिस की चैकिंग को देखकर अचानक वापस मुड़ने लगी।

उक्त वाहन सवारों को रोकने का प्रयास करने पर बाइक सवार बदमाशो ने एकदम से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जबाबी फायर करने पर एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया जबकी दो अन्य बदमाश मौके से भाग गये ।

पुलिस ने काफी दूर तक पीछा कर भाग रहे दोनों बदमाशों को घेराबंदी कर गन्ने के खेतों से दबौच लिया गया । पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम नाम अंकुश उर्फ रांझा व अभिषेक उर्फ रोबिन बताया। घायल बदमाश की पहचान प्रशान्त उर्फ सन्नी के रुप में हुई। इनके द्वारा ही दिनांक 28-02-2025 को लण्ढौरा में इकराम व ताजिम को गोली मारी गई थी। तीनो पकडे गये बदमाश के कब्जे से एक एक देशी तमन्चे .315 बोर, जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद हुये हैं।

पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी थाना मंगलौर व अन्य थानों में हत्या के प्रयास व लूट डकैती आदि कि अभियोग पंजीकृत हैं।

पकड़े गए आरोपित-

1- सनी उर्फ प्रशान्त पुत्र कैलाश चन्द उम्र-23 वर्ष निवासी मुण्डलाना मंगलौर हरिद्वार (घायल)
2- अंकुश उर्फ रांझा पुत्र राजपाल उम्र- 24 वर्ष, निवासी मुण्डलाना मंगलौर हरिद्वार
3- अभिषेक उर्फ रोबिन पुत्र अनिल निवासी पिपलेडा थाना खतौली मु0नगर हाल ग्राम मुण्डलाना मंगलौर

By DTI