रुड़की, हर्षिता।भगवानपुर थानाक्षेत्र के गांव लालवाला में विवाहिता की संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस ने मृतका के मायका पक्ष की तहरीर के आधार पर दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दहेज हत्या के मामले में ससुराल पक्ष के पति समेत पांच लोगों को नामजद किया गया है।

छह मार्च को लालवाला गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतका के पिता रामलाल निवासी तुगलकपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि उनकी बेटी की 2021 में राहुल निवासी लालवाला थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार के साथ शादी हुई थी। इसमें उन्होंने काफी दहेज भी दिया था । उन्होंने ससुरालवालों पर दहेज के लिए बेटी के साथ मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के पिता तहरीर के आधार पर पति राहुल कुमार, ससुर करेशन, सास कुसम, देवर विशाल कुमार, ननद छोटी, निवासीगण लाल वाला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। भगवानपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कर लिया गया है।

By DTI