🖕🖕छोटी सी बच्ची ने CM धामी को कर दिया मंत्रमुग्ध
देहरादून:हर्षिता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उस वक्त हैरान रह गए, जब एक छोटी से बालिका के मुख से महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत का पाठ सुना. महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र का पाठ सीएम धामी को अंदर तक छू गया. जिस पर सीएम धामी ने कहा कि पाठ ने उनके हृदय को गहराई से स्पर्श किया. यह प्रस्तुति अद्वितीय क्षमता की एक मनमोहक झलक है. जिससे पता चलता है कि हमारी बेटियां अपनी प्रतिभा से प्रदेश नाम रोशन करने के लिए हमेशा तैयार हैं.
दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. जिसमें सीएम धामी के सामने एक छोटी बच्ची महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र का पाठ करतीं नजर आ रही हैं. खास बात ये है कि बच्ची अपनी आंखों को बंद कर और हाथों को जोड़कर बिना रुके महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र का पाठ पढ़ रही हैं. जिसे सुन सीएम धामी मंत्रमुग्ध से हो जाते हैं.
पुष्कर धामी ने वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि ‘नन्ही बेटी द्वारा असीम श्रद्धा और भावनात्मक गहराई के साथ किए गए महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र के पाठ ने हृदय को गहराई से स्पर्श किया. हमारी बेटियां हर क्षेत्र में अपनी अप्रतिम प्रतिभा से प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए सदैव तत्पर हैं. यह प्रस्तुति उसी अद्वितीय क्षमता की एक मनमोहक झलक है.‘