नकली मिलावटी कुट्टू का आटा बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी हरिद्वार पुलिस
आमजन से हरिद्वार पुलिस की अपील, नकली मिलावटी कुट्टू का आटा ख़रीद कर जोखिम मोल न ले
हरिद्वार, हर्षिता। नवरात्रि के अवसर पर कुट्टू के आटे क्रय/बिक्रय करने व मिलावटी कुट्टू के आटे के सेवन से कुछ लोगों के लक्सर क्षेत्र में बीमार होने संबंधी सूचना पर एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर हरिद्वार पुलिस द्वारा जनपद में विशेष अभियान चलाया गया।
हरिद्वार पुलिस द्वारा नकली मिलावटी कुट्टू के आटे के क्रय/बिक्रय की शिकायत पर शहर से लेकर देहात तक दुकानों में चेकिंग की जा रही है साथ ही आमजन को जागरूक करने के साथ ही दुकानदार / चक्की वालों को नकली मिलावटी आटा न बेचने की हिदायत दी जा रही है l
हरिद्वार पुलिस आमजन से अपील करती है कि कृपया उक्त कुट्टू के आटे का सेवन न करें साथी अपने आसपास के लोगों को भी सचेत करें व कुट्टू के आटे की प्रमाणिकता के उपरांत ही उसका सेवन करे।