आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ माल शत प्रतिशत बरामद
हरिद्वार, हर्षिता।कोतवाली मंगलौर पर वादी जसमेन्द्र कुमार निवासी पीरपुरा मंगलौर द्वारा तीन-चार व्यक्तियों द्वारा स्वयं की मोटरसाइकिल रोककर वादी को बंधक बनाकर 2720 रुपए छीन कर ले जाना तथा 1750 रुपए गूगल पे, से अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने के संबंध में दी गई शिकायत पर दिनांक 30.3.2025 को अंतर्गत धारा 61(2), 126(2),127(2),309(4),317(2),BNS मुकदमा पंजीकृत किया गया।
लूट जैसी जगन्य अपराध के अनावरण हेतु एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगालते हुए मुखबिर मामूर कर अथक प्रयास करते हुए निम्नलिखित अभियुक्त को मात्र 24 घंटे में पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपित में एक विधि विवादित किशोर भी शामिल है।
पकड़े गए आरोपित-
—————————-
1-बिलाल पुत्र इकराम निवासी लंढौरा मंगलौर हरिद्वार
2- वाजिद उर्फ पारुल पुत्र नसीम निवासी जबरदस्तपुर रुड़की
बरामद माल
1- लुटे हुए 2720 नगद