रुड़की,इमरान देशभक्त।गंगा दशहरा पर्व के पावन अवसर पर पवित्र गंगा स्नान व गंगा पूजन के दौरान नगर निगम द्वारा रुड़की क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया।नगर आयुक्त नुपुर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा पूजन एवं गंगा स्नान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने की दृष्टि से घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग के गोले बनाए गए तथा विशेष सफाई कराई गई।उन्होंने बताया कि कोरोना काल के समय में तथा वर्षा ऋतु आरंभ होने के कारण घाटों पर गंदगी आदि के ढेर लग गए हैं।
जिसे लेकर नगर निगम की ओर से सफाई कर्मियों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया,ताकि गंगा दशहरा पर्व पर भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े,वहीं उन्होंने कहा कि वर्षा के आरंभ होने से नगर में जलभराव की स्थिति को देखते पानी की निकासी के लिए भी नगर निगम ने विशेष अभियान शुरू किया है,ताकि जलभराव की जगह से पानी को निकालकर अलग किया जा सके,जिससे कि क्षेत्र में वर्षा का पानी जमा ना हो पाए,वहीं उन्होंने कहा कि नाला गैंग द्वारा भी लगातार नालों की सफाई का कार्य कराया जा रहा है।नालों की बेहतर ढंग से सफाई कर नालों में जमीन सिल्ट को बाहर निकाला जा रहा है।