रूद्रपुर, हर्षिता।रुद्रपुर के मुख्य बाजार में लगी डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर किसी में टायर डाल दिए। इससे आंबेडकरवादी लोगों में आक्रोश फैल गया। पूर्व मेयर रामपाल सिंह की अगुवाई में लोग आंबेडकर पार्क में धरने पर बैठ गए।
सूचना मिलने पर कोतवाल मनोज रतूड़ी सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों से वार्ता की। आक्रोशित लोगों ने आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। फिलहाल प्रतिमा को सफेद चादर से ढक दिया गया है।