दिल्ली, गाजियाबाद के युवकों को हरिद्वार पुलिस ने पढ़ाया मर्यादा का पाठ

चालक गिरफ्तार, अन्य 02 का पुलिस एक्ट में काटा चालान, वाहन किया सीज

हरिद्वार, हर्षिता।दिनांक 07.04.2025 को थाना कनखल क्षेत्र कुरुकुल काँगडी हाईवे पर दिल्ली, गाजियाबाद के युवकों द्वारा नशे मे गाडी चलाकर गाडी के उपर चढकर रील बनाकर हुडदंग करने संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी।

जिसपर कनखल थाना पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर तीनो हुडदंगियों धीरज पुत्र कृष्ण, शैलेन्द्र पुत्र रामपाल व मोहित पुत्र नारायण सिहं को मर्यादा का पाठ पढ़ाते हुए बाद मेडिकल चालक को गिरफ्तार करते हुए अन्य 02 का 81 पुलिस एक्ट में चालान काटा गया साथ ही स्विफ्ट कार सीज की गई।

हरिद्वार पुलिस द्वारा हरिद्वार आने वाले यात्रियों को स्पष्ठ संदेश दिया गया कि धर्मनगरी की मर्यादा के साथ खिलवाड करने वालों के खिलाफ कोई रियायत नही बरती जायेगी।

गिरफ्तार चालक नाम पता
1- धीरज पुत्र कृष्ण निवासी गांव उसमानपुर थाना उसमानपुर दिल्ली
2- शैलेन्द्र पुत्र रामपाल निवासी D-153 गली न0 03 करावालनगर दिल्ली
3- मोहित पुत्र नारायण सिहं निवासी गणोली थाना लोनी जिला गाजियाबाद

एम वी एक्ट मे सीज स्वीफ्ट कार न0 DL08CAX-5314

पुलिस टीम
व0उ0नि0 रमेश कुमार सैनी
अ0उ0नि0 मुकेश धीमान
हे0का0 सूरजपाल

By DTI