रुड़की/हर्षिता।दिनांक 29.7.2025 को वादी की नाबालिक पुत्री के घर से कहीं चले जाने के संबंध में कोतवाली रुड़की पर वादी की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।
नाबालिक व महिला संबंधित अपराध होने के दृष्टिगत मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी कोतवाली रुड़की ने निर्देशन में कई टीम का गठन किया गया।
अथक प्रयास के बाद अपहृता को बस अड्डे रुड़की से सकुशल बरामद किया गया।
तथा आरोपी साबिर पुत्र हाकिम निवासी नौरंगाबाद कानपुर तहसील पलवल थाना हसनपुर हरियाणा को धर दबोचा।
नाम पता आरोपी
साबिर पुत्र हाकम निवासी नौरंगाबाद कानपुर तहसील पलवल थाना हसनपुर हरियाणा