देहरादून, हर्षिता।उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट 19 अप्रैल को घोषित किया जाएगा. यह जानकारी खुद परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने दी है. इस साल परीक्षा परिणाम की घोषणा को लेकर एक नई पहल की गई है. अब छात्र अपने परीक्षा परिणाम न केवल उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे. बल्कि पहली बार अपने-अपने स्कूल के पोर्टल पर भी रिजल्ट देखा जाएगा.

12 अप्रैल को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभापति की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा वर्ष 2025 के साथ-साथ परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2024 के नतीजे भी 19 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे.

By DTI