पुलिस टीम ने ज्वेलरी एवं नगदी चोरी का किया सफल खुलासा
चोर को दबोचते हुए पुलिस ने किया सोने की चैन और 03 लाख 05 हजार रूपये कैश रिकवर
रैकी कर बनाया था खाली घर को अपना निशाना, वापसी में मकान-मालिक को मिली थी चोरी की जानकारी
हरिद्वार, हर्षिता। दिनांक 08.04.2025 को डाँ0 मुन्नी देवा पत्नी भास्कर निवासी आन्नदमयी पुरम कालोनी थाना कनखल जनपद हरिद्वार की तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध घर से जेवरात, नगदी आदि चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु०अ०स० 91/2025 धारा- 305 ,BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर प्रकरण के खुलासे में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल के आप पास व सम्भावित स्थानो पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो को खंगाला व मुखबिर तन्त्र को अलर्ट किया गया।
सुरागरसी पतारसी के चलते गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.04.2025 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दिलशाद उर्फ मानी को चोरी किया हुया सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम-
वारदात के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि कबाड़ बिनते हुए वह जब घर पर पहुंचा तो देखा की घर के बाहर गर्दा जमा हो रखा है और पत्ते कंकड़ पड़े है उसे ये लगा कि घर में कोई नही है। एहतियातन डोर बेल बजाने पर भी किसी के जवाब न देने घर खाली है ये भाप लिया फिर रात्रि को उसने मौके का फायदा उठाने की सोची और नगदी गहने लेकर वहां से चुपचाप निकल गया।
हरिद्वार पुलिस का आपसे आग्रह-
हरिद्वार पुलिस आप सभी से आग्रह करती है कि जब भी घर से बाहर निकलें अपने भरोसेमंद शख्स व स्थानीय पड़ोसी को इसकी जानकारी जरुर दें ताकी आपके घर पर रखे साजो-सामान सुरक्षित रह सके।
दर्ज मुकदमा व धारा-
मु0अ0स0- 91/2025 धारा-305,331(4) 317(2)BNS
विवरण आरोपित-
दिलशाद उर्फ मानी पुत्र इलियास निवासी नदीम मौहल्ला थाना कुतुर्बशेर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष
बरामदगी-
1- पीली धातु की गोल दानेदार चैन।
2- तीन लाख पाँच हजार रुपये नगद ।
3- एक घटना मे प्रयुक्त साईकल