लक्सर,रुड़की।हर्षिता । आम जनमानस को अग्निकांड से बचाव के सुझाए तरीके
आज फायर स्टेशन रुड़की तथा लक्सर द्वारा क्रमशः ईशान सोसायटी शेरपुर, गोदावरी भवन व रायल गेस्ट हाउस पहुंचकर उपस्थित जन को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की प्रयोग विधि एवं हैंडलिंग के बारे में जानकारी दी गई।
संबंधित को अग्निशमन उपकरणों को हमेशा उच्च कोटि का एवं कार्यशील दशा में रखने के निर्देश दिए। संबंधी आवश्यक जानकारी हासिल की।