हरिद्वार,सोनू। गुरूकुल कांगरी के सामने सिंहद्वार पर स्थित पुष्पक बजाज, बजाज शोरुम में बजाज कंपनी की न्यू पल्सर एनएस 125 का डिजिटल लांच किया गया।जिसका लोकार्पण मुख्य अतिथि पुष्पक बजाज शोरूम डायरेक्टर एवं ऑनर राजीव कुमार गुप्ता द्वारा रिब्बन काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत में पहली स्पोर्ट्स बाइक सन 2001 में बजाज की पल्सर बाइक लांच की गयी थी। उसके बाद बजाज कंपनी ने 125 सीसी से 220 सीसी तक की बाइक लांच करके केवल भारत में ही नहीं बल्कि 70 से अधिक देशो के बाजारों पर अपना परचम लहराया।
अवसर पर शोरूम मैनेजर देवेंद्र रस्तोगी ने न्यू बजाज पल्सर एनएस 125 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुऐ बताए की बजाज ने अपनी बेहतरीन पल्सर बाइक में पल्सर एनएस 125 जो की ग्राहकों की पसन्द को देखते हुए मार्केट में लॉन्च किया जिसे बाइक लवर्स के लिए अपनी नई मोटरसाइकिल एनएस 125 पहले से ज्यादा पवारफूल है, यह एंटी लेबल स्पोर्ट्स बाइक पिछले पल्सर 125 के मुकाबले ज्यादा मजबूत है। उक्त न्यू पल्सर एनएस 125 बाइक में 125 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर कुल्ड ओर फ्यूल इंजेक्टेड डीटीएस-आई इंजन दिया गया है।
बजाज शोरूम के ऑनर प्रियांशु गुप्ता ने न्यू बजाज पल्सर एनएस 125 की जानकारी देते हुऐ बताए कि इस बाइक में नए उत्सर्जन मानक वाला बीएस-6 इंजन और 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है इस बाइक में कुछ बदलाव भी किया गया है, नई बाइक पहले से ज्यादा पावर फूल हो गया है। इस बाइक का इंजन अधिकतम 12 पीएस का इंजन और 11 एनएम का पीक टार्क उत्पन्न करता है, जिस कारण उक्त बाइक में जबरदस्त पावर मिलता है यह बाइक युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, इस बाइक का वजन 144 किलोग्राम है जो की रेगुलर पल्सर 125 के मुकाबले तकरीबन 4 किलोग्राम ज्यादा है। इस बाइक के साइड टैंक को बढ़ाया गया है और गियर मै सिग्नेचर ट्विन एलईडी स्ट्रिप टेल लाइट लगा हुआ है। इस बाइक में 17 इंच के अलाय व्हील दिया गया है।
जिसकी कीमत 95162/- रुपये है यह बाइक चार कलर में उपलब्ध है। उन्होंने बताया की उक्त बाइक बहुत ही कम डाउन पेमेंट पर बहुत ही कम कागजी कार्यवाही पर लिया जा सकता है।
युवाओं में इस बाइक को लेकर इतना क्रेज दिख रहा है कि पहले ही दिन पुष्पक बजाज शोरूम द्वारा 6 बाइक सेल कर दी और कई बाइकों की बुकिंग की गई। इससे यह पता लगता है कि युवाओं में इस बाइक को खरीदने का कितना क्रेज है और लोगों को कितनी पसंद आ रही है।