हरिद्वार, हर्षिता।आज मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में वर्ष 2025-26 के लिए जिला योजना संरचना की तैयारी हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि, उद्यान, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य, उरेड़ा, सामुदायिक विकास, लोक निर्माण विभाग, नलकूप विभाग, पंचायतीराज विभाग, लघु सिंचाई विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों की विस्तार से समीक्षा की गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि विगत वित्तीय वर्ष के व्यय के आधार पर आगामी वर्ष 2025-26 हेतु योजनाओं के प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि इस वर्ष के प्रस्तावों में अधिक से अधिक नवाचार एवं अभिनव कार्यों को सम्मिलित किया जाए, जिससे योजनाओं की गुणवत्ता और प्रभावशीलता बढ़ाई जा सके।

सीडीओ महोदया ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने प्रस्ताव 30 अप्रैल 2025 तक अनिवार्य रूप से तैयार कर जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें। साथ ही चेतावनी दी गई कि निर्धारित समयसीमा के भीतर प्रस्ताव न भेजने वाले विभागों का जिला योजना बजट शून्य कर दिया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे समयबद्धता, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण प्रस्तावों के माध्यम से जिले के विकास कार्यों को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाएँ।

By DTI