हरिद्वार,हर्षिता।हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी के कुशल नेतृत्व में एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए एक बेगुनाह को फंसने से बचा लिया। पुरानी रंजिश के चलते तीन शातिर आरोपियों ने एक व्यक्ति को गौकशी के झूठे मामले में फंसाने की साजिश रची थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता और जांच में आई तेज़ी ने पूरे प्लान को विफल कर दिया।

दिनांक 10.04.2025 को कोतवाली मंगलौर व गोवंश स्क्वाड को एक अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी कि ग्राम बनेड़ा टांडा में एक व्यक्ति अपने घर में गौकशी कर रहा है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और एक मकान से लगभग 40 किलो गौमांस और गौकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए। उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

हालांकि, प्रारंभिक जांच में घटना संदिग्ध प्रतीत हुई, जिस पर एसएसपी हरिद्वार ने मामले की गहन जांच के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी साक्ष्यों जैसे सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल CDR और लोकेशन डेटा की मदद से मामले की तह तक पहुँची।

जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते पीड़ित के बंद मकान का ताला तोड़कर उसके अंदर गौमांस व उपकरण रख दिए और फिर खुद ही पुलिस को सूचना दी।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. शाहनवाज पुत्र इकबाल – निवासी ग्राम गढ़ी सांगीपुर, कोतवाली लक्सर
  2. वसीम पुत्र फुल्ला – निवासी ग्राम शिकारपुर, कोतवाली मंगलौर
  3. गुलबहार पुत्र जाहिद – निवासी ग्राम गधारोना, कोतवाली मंगलौर

हरिद्वार पुलिस की सूझबूझ, सतर्कता और तकनीकी जांच से एक मासूम की ज़िंदगी बर्बाद होने से बच गई और झूठी साजिश का भंडाफोड़ हो गया।

By DTI