हरिद्वार, 29 अप्रैल 2025,हर्षिता।: जनपद हरिद्वार में देशी और विदेशी मदिरा की दुकानों पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर उप जिलाधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने औचक निरीक्षण कर दुकानों में व्याप्त अनियमितताओं को उजागर किया।

निरीक्षण के दौरान ओवर रेटिंग, बिना बिल बिक्री, सीसीटीवी कैमरे चालू न होना, बिना पहचान पत्र के सेल्समैन, स्टॉक रजिस्टर में गड़बड़ियां, और गैरकानूनी तरीके से घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग जैसी गंभीर खामियां सामने आईं।

नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी भगवानपुर, लक्सर, रुड़की और अन्य अधिकारियों की टीमों ने सलेमपुर, बेगमपुर, बहादराबाद, नया गांव, झबरेड़ा, इकबालपुर, इमलीखेड़ा, खानपुर, रायसी, जगजीतपुर और धनपुरा में अलग-अलग दुकानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है।

हालांकि कुछ दुकानों पर सब कुछ नियमों के अनुसार पाया गया, लेकिन कई स्थानों पर गंभीर लापरवाही सामने आई है, जिस पर जल्द ही सख्त कार्यवाही की संभावना जताई जा रही है।

By DTI