फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को आधी रात ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और अब दो आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।
झांसी निवासी युवक पिछले पांच वर्षों से फरीदपुर के एक गांव में गोलगप्पे बेचने का काम करता था। इसी दौरान उसका दूसरे समुदाय की एक युवती से प्रेम संबंध हो गया। तीन दिन पहले वह आधी रात को चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा। लेकिन बात बनते-बनते बिगड़ गई।
लड़की के परिजनों और कुछ ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और गांव के चौराहे पर बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पीटा। मारपीट इतनी भीषण थी कि युवक के सिर से खून बहने लगा। इसी दौरान गांव के एक बुजुर्ग ने इंसानियत दिखाते हुए उसकी रस्सी खोली, जिससे वह किसी तरह वहां से बचकर भाग सका।
इस घटना के बाद युवक को जान से मारने की धमकी भी दी गई। हालांकि घटना के समय कुछ पुलिसकर्मी गांव में पहुंचे भी थे, लेकिन मामला शांत करा दिया गया।
तीन दिन तक सब कुछ दबा रहा, लेकिन जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस के अधिकारियों ने सख्त संज्ञान लिया। फरीदपुर थाने के हेड कांस्टेबल बबलू कुमार ने ग्राम प्रधान, लड़की के पिता और भाई समेत 10 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज कराया।
पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
बरेली से दिव्या टाइम्स इंडिया।