रुड़की/हरिद्वार, हर्षिता। दिनांक 10.05.2025 को चौकी सोत बी पुलिस ने मुखबिर की सूचना इमली रोड स्थित घेर पर छापेमारी कर मौके से कैफ व फैसल नामक दो आरोपित को मौके से 100 किलोग्राम भैंसवंशीय मांस व पशु कटान उपकरण के साथ दबोचा तथा उनके विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 176 /2025 धारा 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया। विधिक कार्रवाई जारी है।
विवरण आरोपित-
1.कैफ पुत्र मुशर्रफ नि0 होटल बबलू कबाब के पास इमली रोड़ कोतवाली रुड़की हरिद्वार
2.फैसल पुत्र गुलाम रसूल नि बबलू कबाब होटल के पास इमली रोड़ कोतवाली रुड़की हरिद्वार उम्र
बरामदगी-
100 kg भैंस वंशीय मांस व
पशु कटान उपकरण