हरिद्वार,सोनू। कॅरोना काल में सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन लगातार कोविड के खिलाफ लड़ाई में शासन प्रशासन का सहयोग कर रही है फिर चाहे उसमें राशन का सामान हो या फिर सेफ्टी सम्बंधित सामान हो उसके लिये एशोसिएशन हमेसा तैयार रही है। इसी प्रकिर्या में हरिद्वार सिडकुल एसोसिएशन द्वारा नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी को हल्द्वानी में स्वास्थ्य सम्बंधित उपकरण भेंट किये। जिनमें 4 आक्सीजन कान्सन्टरेटर, 1 ईसीजी सुविधायुक्त मानिटर, 200 एन-95 मास्क, 120 हंड्रेड एमएल सैनिटाईजर बाटल्स। 120 सेवलान हैंडवॉश, 300 बाथ सोप दिये गये।
इस सहयोग के लिए नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने हरिद्वार सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया और उन्होंने ने कहा कि हरिद्वार सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन सर्वदा सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहती है। इस संगठन के सदस्यों ने हमें इस कोविड के समय में सहायता प्रदान की इसके लिए हरिद्वार सिडकुल एसोसिएशन के समस्त सदस्य इकाइयां धन्यवाद की पात्र हैं।
हरिद्वार सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण सारस्वत ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में सभी को मिलकर लड़ना होगा। इस महामारी में सिडकुल की कपनियां शासन प्रशासन के साथ है और उनका यही प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगो को ऐसी बीमारी से बचाया जा सके।
अध्यक्ष अरुण सारस्वत ने कहा कि कोरोना काल की शुरुआत से ही उनका संगठन आमजन की मदद करता आया है। उनका ये प्रयास लगातार जारी रहेगा। कहा कि कोरोना को हराने के लिए जागरूकता के साथ ही जनसहभागिता भी बहुत जरूरी है।
इस दौरान उपकरण भेंट करने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण सारस्वत, गोदरेज कम्पनी से जगपाल सिंह, लोटस ब्यूटी कैयर कम्पनी के एस. रविंद्र मैनेजर एवं हरीश छतवानी एचआर हैड आदि शामिल रहे। इस दौरान एसएसपी के सांथएसपी ट्रैफिक, देवेन्द्र पिंचा, इंस्पेक्टर आदेश कुमार आदि मौजूद रहे।