हरिद्वार: हर्षिता।औषधि नियंत्रण विभाग ने दवा विक्रेताओं की कार्यप्रणाली की निगरानी के लिए कड़ा रुख अपनाया है। एडीसी डॉक्टर सुधीर कुमार, वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती तथा हाल ही में नियुक्त हुए ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने थाना सिडकुल पुलिस के साथ मिलकर मंगलवार को डेंसो चौक क्षेत्र स्थित कई मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान स्टोर संचालकों को दवाओं के सुरक्षित भंडारण हेतु निर्धारित तापमान बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए। विशेषकर गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कोल्ड स्टोरेज की कार्यक्षमता को सुनिश्चित करना जरूरी बताया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि तापमान नियंत्रित न रखा गया, तो इससे दवाओं की प्रभावकारिता पर गंभीर असर पड़ सकता है, जिससे मरीजों की सेहत को खतरा हो सकता है।
निरीक्षण टीम ने मेडिकल स्टोर पर रखी संवेदनशील और नशीली दवाओं की जांच की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना वैध डॉक्टर की पर्ची के किसी भी नशीली दवा की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। यदि कोई स्टोर इस निर्देश का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ड्रग विभाग की इस सख्ती का मुख्य उद्देश्य दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना और आम जनता को सुरक्षित चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है। निरीक्षण के दौरान स्टोर में मौजूद रेकॉर्ड्स, बिलिंग सिस्टम और दवा रखने की प्रक्रिया की भी जांच की गई।
अधिकारियों ने स्थानीय दवा विक्रेताओं को जागरूक रहने और नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की।