यमकेश्वर/ऋषिकेश,मनीषा वर्मा।राज्य निर्मांण के बाद विकाश की दृष्टीकोंण से जहां दिनो दिन प्रदेश रसातल की ओर अग्रसर है वहीं लगातार 20 सालों से प्रदेश की एक मात्र विधान सभा यमकेश्वर जिस पर राज्य निर्मांण के बाद से आज तक भाजपा का एक छत्र राज है जहां की जनता ने चारों बार क्षेत्र के विकास को लेकर भाजपा पर अथाह विश्वास जताया लेकिन अब बीस साल बाद यमकेश्वर की जनता अपने उस निर्णय पर स्वयं को ठगा महसूस कर रही है,,,
क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा पूर्व सैनिक आप नेता सुदेश भट्ट ने बताया कि क्षेत्र के प्रति सरकार की उदासीनता के चलते क्षेत्र की हालत बद से बदत्तर हो गयी है जहां सरकारी योजनाओं का लाभ सिर्फ सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा अपने चहेतों को दिया जा रहा है जिसका ज्वलंत उदाहरण है मुख्य मंत्री राहत कोष के द्वारा यमकेश्वर के भाजपा समर्थित कार्य कर्ताओं व उनके रिस्तेदारों को लाभ दिलाना जबकि यमकेश्वर मे वास्तविक जरुरत मंद परिवारों की संख्या सैकडों मे है,, पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट ने बताया कि लोक तंत्र मे भाई भतीजावाद व भ्रष्टाचार की ईस ब्यवस्था ने राजनिती को दागदार बना दिया आज हर व्यक्ति को राजनिती से नफरत हो गयी जबकि सत्य है राजनिती ही किसी देश प्रदेश व गांव की ब्यवस्था की सुदृढीकरण मे मुख्य भूमिका अदा करती है लेकिन आज अवसर वाद की राजनिती करने वाले नेताओं बिधायकों मंत्रियों ने भाई भतीजावाद के तहत राजनिती को बहुत निचले स्तर पर ला दिया।
उक्त समस्याओं से ब्यथित व साथ ही जब कोविड मे लोग मौत के मुंह मे समा रहे थे वहीं कुम्भ नगरी हरिद्वार मे सरकार अपने चहेतों को कोविड टैस्टिंग के नाम पर ठेका देकर बहुत बडे घोटाले का ताना बाना बुन रही थी मौतों पर ईस तरह की सियासी राजनिती से आक्रोशित यमकेश्वर आप कार्य कर्ताओं ने मौत को आमंत्रित कर रही मोहन चट्टी की खोखली सडक के उपर भ्रष्टाचार का घडा फोडकर 2022 के चुनावी रण मे जनता द्वारा सबक सिखाने का आह्न किया गया,,
क्षेत्र के युवा नेता प्रदीप बिष्ट व मुकेश बिष्ट ने बताया कि यमकेश्वर मे ईस बार जनता पैरासुट से उतारे गये प्रत्याशियों का सख्त विरोध करेगी क्यों कि यदि आज क्षेत्र की बागडोर स्थानीय ब्यक्ति के हाथ होती तो क्षेत्र मे बिधायक को खोजने की जरुरत नही पडती आज यमकेश्वर बिधान सभा देहरादून व दिल्ली से संचालित हो रही है जिसका ज्वलंत उदाहरण पुरी बिधान सभा मे ना बिधायक आवास व कार्यालय की विहीनता है जनता अपनी विधायक से सीधे संवाद नही कर पाते आज स्थानीय विधायक कार्य कर्ताओं तक सिमट कर रैह गयी उक्त समस्याओं से ब्यथित जनता ने आज घडा फोडकर 2022 के लिये अपना ईरादा जता दिया