रुड़की (उत्तराखंड):हर्षिता। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला पाड़ली गुर्जर गांव स्थित भारत मेडिकल स्टोर पर सीआईयू रुड़की की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती के नेतृत्व में ANTF और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान मेडिकल स्टोर से 137 नारकोटिक्स इंजेक्शन और भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की गईं।

मौके से एक नाबालिग सहित एक युवक को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं मेडिकल स्टोर का मालिक आमिर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

हरिद्वार जिले में ड्रग विभाग की ओर से आज मेडिकल होलसेलरों के सत्यापन की कार्यवाही चल रही थी। इसी दौरान मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक मेडिकल स्वामी द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने पर मेडिकल को तत्काल बंद करा दिया गया।

इसी क्रम में सीआईयू टीम की सूचना पर ड्रग विभाग और ANTF टीम ने भारत मेडिकल पर छापेमारी की, जहां अवैध नशीली दवाइयों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ। पकड़ा गया आरोपी हुसैन बताया जा रहा है।

फील्ड में मौजूद टीमें:

CIU टीम: अंकुर शर्मा (SOG प्रभारी, रुड़की), अश्वनी कुमार (हेड कांस्टेबल)

ड्रग विभाग: अनिता भारती, मेघा (ड्रग इंस्पेक्टर, हरिद्वार), अमित कुमार आज़ाद (रुद्रप्रयाग), हार्दिक भट्ट (चमोली)

ANTF टीम: SI रणजीत सिंह तोमर, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, राज वर्धन भट्ट (हेड कांस्टेबल)

पुलिस, ड्रग विभाग और ANTF की टीम आगे की जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह कार्रवाई अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है।

By DTI