हरिद्वार, हर्षिता।मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि -2025 को सफल बनाने के लिये SSP हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिये अवैध मादक पदार्थो के तस्करो की कमर तोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है उक्त अभियान के दृष्टीगत कोतवाली लक्सर द्वारा क्षेत्र में नियमित रुप से टीमें गठित कर संघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी की जा रही है ।
दिनांक 22.05.2025 को लक्सर पुलिस द्वारा एक नशा तस्कर को अवैध नशीले इंजेक्शन व कैप्सूलो के साथ लक्सर क्षेत्र से पकड़ा गया।
आरोपी के विरूद्ध कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
नाम पता आरोपी
एहसान पुत्र असलम निवासी ढाब मौहल्ला खारा कुंआ सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
विवरण बरामदगी-
1- 4 इन्जेक्शन (Tramadol hydrochloride Injection 50 mg/2 ml)
2-ALPRAZOLAM TABLETS (बडी गोलिया) कुल 120 गोलिया
3-ALPRAZOLAM TABLETS (छोटी गोली) कुल बरामद 50 गोलिया।
पुलिस टीम-
1-व0उ0नि0 मनोज गैरोला
2-उ0नि0 विपिन कुमार
3-हे0कांनि0 मोहन खोलिया
4-कांनि0 राजेन्द्र सिंह