हरिद्वार,डीटी आई न्यूज़।, भाजपा नेता सचिन बेनीवाल द्वारा सोशल मीडिया पर हरिद्वार के पत्रकारों के विषय में अनर्गल टिप्पणी करने पर एनयूजे हरिद्वार इकाई के अध्यक्ष बालकृष्ण ने पत्र जारी कर घोर निन्दा की ,तथा मांग करती है कि सचिन बेनीवाल उस पत्रकार का नाम उजागर करें जो ऐसा कर रहा है या फिर अपनी गलती मानते हुए माफी मांगें ।

इस प्रकार हरिद्वार के सभी पत्रकारों को कटघरे में खड़ा करना एवं बदनाम करना गलत बात है। दो दिन पूर्व सचिन बेनीवाल द्वारा पत्रकार का नाम लिये बगैर लिखा है कि हरिद्वार में शराब के चक्कर में पत्रकार एक नेता की चमाचागिरि में पत्रकारिता को बेच रहा है जो कि पत्रकारिता पर कलंक है। पत्रकार का नाम बतायें नहीं तो इस टिप्पणी को वापस लें और माफी मांगें ।

By DTI