हरिद्वार, हर्षिता उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी में सरेराह मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने आइसक्रीम खा रहे रोहतक हरियाणा निवासी होटल कारोबारी पर गोलियां चला दीं। दो गोली लगने से कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। घायल अवस्था में कारोबारी को भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार की शाम करीब छह बजे की है। खड़खड़ी में कैलाश गली के बाहर एक युवक अपने साथी के एक ठेली के पास खड़े होकर आईसक्रीम खा रहा था। इसी बीच सूखी नदी की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक गोली युवक के हाथ और दूसरी पीठ में लगी। युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा। सरेराह हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी दूधाधारी चौक की तरफ से होकर फरार हो गए। घायल अवस्था में युवक को उसके साथी आनन-फानन में रानीपुर झाल स्थित भूमानंद अस्पताल में लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, शहर कोतवाल रितेश शाह टीम के साथ मौके पर पहुंचे।