महिला राइडर को अभद्र इशारे करने संबंधी प्रकरण में पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 02 आरोपी गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त एको वैन को मेरठ पुलिस की मदद से पूर्व में किया जा चुका जब्त

हरिद्वार हर्षिता।कुछ दिन पूर्व इको वैन UP15EH 2344 सवार युवकों द्वारा लेडी बाइक राइडर को अभद्र इशारे करने संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था।मामले का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा ख़ुद वादी बन कोतवाली मंगलौर पर मुक़दमा अपराध संख्या 456/25 धारा 75,79 BNS पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना SI हेमदत्त भारद्वाज चौकी प्रभारी नारसन के सुपुर्द की गई।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा गाड़ी को ट्रेस करते हुए जिला मेरठ के थाना पल्लवपुरम पुलिस की मदद से घटना में प्रयुक्त वाहन ईको वैन को बरामद कर लिया गया था।

दौराने विवेचना अभियुक्त राहुल पुत्र महक सिंह निवासी डबल स्टोरी, पल्लवपुरम मोदीपुरम मेरठ व निखिल पुत्र शीतल कुमार निवासी सोफीपुर, थाना पल्लवपुरम (विंडो से बाहर लटका हुआ युवक) को बाद पूछताछ हरिद्वार पुलिस द्वारा धारा 35 (3) BNS का नोटिस तामील कराया गया।

दौराने पूछताछ युवकों ने बताया कि वे दिनांक 01/06/25 को मेरठ से हरिद्वार घूमने के लिए आ रहे थे, जिनके द्वारा वाहन की पिछली सीट पर सवारियां भी बिठा ली थी, पुरकाजी बायपास के पास फुल कॉस्ट्यूम में बाइक राइडर दिखाई दी जिसके द्वारा हमारी और हाथ हिलाया गया तो हमने भी नशे की हालत में गलत हरकत कर दी थी जिसके लिए हम माफी चाहते हैं।

मेरठ पुलिस द्वारा वाहन इको वैन को MV एक्ट में सीज किया गया तथा अभियुक्तों को अंतर्गत धारा 170 BNSS माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है, वाहन में सवार एक अन्य युवक की तलाश जारी है।





By DTI