हरिद्वार, हर्षिता। राजस्व हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। शिकायतों पर त्वरित एक्शन लेते हुए डीएम ने राजस्व और खनन विभाग की संयुक्त टीम को छापेमारी के आदेश दिए। नतीजा — देर रात तक चली कार्रवाई में खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।
लक्सर तहसील क्षेत्र में चलाए गए इस अभियान के दौरान अवैध खनन और भंडारण में लिप्त 8 स्टोन क्रेशर सीज कर दिए गए। जिन क्रेशरों पर कार्रवाई हुई, उनमें किसान स्टोन क्रेशर (ग्राम महतोली), गणपति स्टोन क्रेशर (ग्राम ज्वाहर खान उर्फ झींवरहेड़ी), वानिया स्टोन क्रेशर (ग्राम महतोली), तुलसी स्टोन क्रेशर, सूर्या स्टोन क्रेशर, दून स्टोन क्रेशर, शुभ स्टोन क्रेशर और नेशनल एसोसिएट (सभी ग्राम मुजफ्फरपुर गुजरा) शामिल हैं।
कार्रवाई यहीं नहीं थमी, इन सभी का ई-रवन्ना पोर्टल भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दो टूक कहा — “अवैध खनन और भंडारण करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। राजस्व हानि पहुंचाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
लेकिन दूसरी ओर, रानीमजरी बिशनपुर कुंडी में अवैध खनन का खेल अब भी जारी है, जो प्रशासन की अगली बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रहा है।
👉 अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक इस पर भी शिकंजा कस पाता है।