हरिद्वार, 28 जून 2025। हर्षिता।आगामी कांवड़ यात्रा को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने शनिवार को बैरागी कैंप से लेकर नारसन बॉर्डर तक पूरे कांवड़ रूट का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि पार्किंग, पेयजल, शौचालय और विद्युत व्यवस्था हर हाल में समय से पूरी हो। बैरागी कैंप में वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए पर्याप्त गेट और पार्किंग की योजना को जल्द अंतिम रूप देने को कहा गया। साथ ही, पुलिस कंट्रोल रूम की सभी सुविधाओं को समय रहते एक्टिवेट करने के भी निर्देश दिए।
कांवड़ पटरी मार्ग पर पेड़ों और झाड़ियों की कटाई, गड्ढों की मरम्मत, और सड़क किनारे लगाए गए फ्लैक्स बोर्ड हटाने जैसे कई अहम निर्देश मौके पर ही दिए गए। नगर निगम, नगर पालिका और जिला पंचायत को शौचालय निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
डीएम ने कहा कि सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करना होगा, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
इस मौके पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी, किसी भी तरह की भ्रामक खबरें और अफवाहों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। रूट प्लान पूरी तरह से तैयार है और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त रुड़की राकेश चंद्र तिवारी, सीएमओ डॉ. आर.के. सिंह, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा, एसडीएम देवेंद्र नेगी, एसपी देहात शेखर सुयाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
👉 कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन की तैयारी अब फाइनल स्टेज में पहुंच चुकी है।