हरिद्वार। हर्षिता उत्तराखंड।
कैसिनो प्रकरण के बाद अब हरिद्वार पुलिस ने नकली नोट माफिया पर तगड़ा वार किया है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के कड़े इनपुट और मजबूत लीडरशिप में सीआईयू और कोतवाली रुड़की पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 6 लाख रुपए के जाली नोट बरामद किए हैं।

टीम ने लक्ष्मी बिहार कॉलोनी के पास से एक संदिग्ध को 500-500 के नकली नोटों की दो गड्डियों के साथ धर दबोचा। सख्ती से पूछताछ के बाद पुलिस ने पास ही एक कमरे पर छापा मारा, जहां से दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

छापेमारी के दौरान कमरे से

500-500 के नकली नोट की 10 गड्डियां,

4 मोबाइल फोन,

2 बड़े और 2 छोटे ब्लैक मिरर शीशे,

2 बोतल कैमिकल,

और 1 प्रिंटर बरामद किया गया।

तीनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रुड़की में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। मामले में 5 और आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

पकड़े गए आरोपी:
1️⃣ बालेश्वर उर्फ बाली — निवासी भोटावाली, पांवटा साहिब (हिमाचल), वर्तमान में हरीपुर, देहरादून।
2️⃣ मनीष कुमार — निवासी कुडीनेत वाला रायसी, लक्सर।
3️⃣ हिमांशु — निवासी वर्ल्ड बैंक कॉलोनी, रुड़की।

बरामदगी:
💰 नकली नोट (500-500 की 12 गड्डियां) — कुल कीमत ₹6 लाख।
📱 मोबाइल फोन — 4।
🖨️ प्रिंटर, ब्लैक मिरर, केमिकल और अन्य उपकरण।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कहा कि अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत ऐसे गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। नकली नोट के धंधे को पूरी तरह से खत्म करने के लिए जिलेभर में लगातार ऑपरेशन्स चलाए जाएंगे।

👉 हरिद्वार पुलिस का यह ऑलराउंड परफॉर्मेंस माफिया नेटवर्क पर करारा प्रहार साबित हो रहा है!

By DTI