दिनांक: 01 जुलाई 2025 | स्थान: भगवानपुर, हरिद्वार

जनपद हरिद्वार की तहसील भगवानपुर में प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अलग-अलग स्थानों पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। यह कॉलोनियाँ बिना मानचित्र स्वीकृति के विकसित की जा रही थीं।

📍 कहां-कहां हुई कार्रवाई?

1️⃣ क्रिकेट मैदान से आगे (भगवानपुर):
श्री सूरता और श्री विक्रम शर्मा द्वारा लगभग 10 बीघा क्षेत्र में अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी।

2️⃣ सिकरोड़ा रोड, सोनाली पुल से पहले:
श्री नवाब राव द्वारा करीब 25-30 बीघा भूमि पर कॉलोनी विकसित की जा रही थी।

3️⃣ चुड़ियाला रोड, मुख्य मार्ग:
इसी प्रकार श्री नवाब राव ने 20 बीघा क्षेत्र में एक और अवैध कॉलोनी का निर्माण शुरू किया था।

4️⃣ गागलहेड़ी मार्ग, कदम धर्म कांटा के आगे:
श्री नसीम अहमद द्वारा करीब 5 बीघा भूमि पर अनधिकृत निर्माण किया जा रहा था।


⚖️ क्या रही कानूनी प्रक्रिया?

इन कॉलोनियों पर उत्तराखंड नगर एवं ग्राम नियोजन तथा विकास अधिनियम-1973 (संशोधित 2013) के अंतर्गत कार्यवाही की गई। संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी कर निर्माण रोकने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन निर्देशों की अवहेलना करते हुए कार्य जारी रखा गया।

🚧 फलस्वरूप, प्राधिकरण शाखा कार्यालय, रुड़की की टीम ने मौके पर पहुँचकर निर्मित अवस्थापना सुविधाओं को ध्वस्त कर दिया।


🛑 प्रशासन की चेतावनी:

“बिना मानचित्र स्वीकृति के किसी भी प्रकार के विकास कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”

📸 एक्शन मोड में प्रशासन — अवैध निर्माणों पर बुलडोज़र चला, स्थानीय लोग हुए हैरान!

By DTI