हरिद्वार / गंगनहर, हर्षिता। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की मजबूत लीडरशिप में हरिद्वार पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। गंगनहर पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में दो चार पहिया (क्रेटा और सिलेरियो कार) और सात दोपहिया वाहन बरामद किए गए। गैंग के चार सदस्यों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है, जबकि एक आरोपी फरार है।

एसएसपी डोबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

“हमारा अगला निशाना अन्य सक्रिय गिरोह हैं, जिनकी गतिविधियां रडार पर हैं। जल्द ही उनसे जुड़ी और वारदातों का भी खुलासा किया जाएगा।”


✅ घटना क्रमवार विवरण:

▶ घटना संख्या 01:

दिनांक 01.07.25 को वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध क्रेटा कार पकड़ी गई। जांच में पता चला कि यह वाहन चोरी का है। पुलिस ने चालक अजय पुत्र बीरपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

बरामद: क्रेटा कार

FIR: मु0अ0सं0 285/2025, धारा 303(2) BNS


▶ घटना संख्या 02:

रुड़की-सालियर अंडरपास से दो वयस्क और एक नाबालिग गिरफ्तार किए गए। गिरोह चोरी की गई मोटरसाइकिलों को छुपाकर मॉडिफाई करता और आगे बेचता था।

गिरफ्तार आरोपी:

फारूख फरीदी (थिथकी कवादपुर, मंगलौर)

मोहसिन उर्फ काला (माधोपुर, गंगनहर)

एक विधि विवादित किशोर

बरामद वाहन:

  1. हीरो होंडा
  2. सुपर स्प्लेंडर
  3. हीरो स्प्लेंडर
  4. स्प्लेंडर (बिना नंबर, 3 वाहन)
  5. होंडा साइन (बिना नंबर)

FIR संख्या: संबंधित केसों में दर्ज


▶ घटना संख्या 03:

पनियाला तिराहे से लाठरदेवा रोड पर सिलेरियो कार को चालक छोड़कर फरार हो गया। कार चोरी की निकली। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

बरामद: मारुति सिलेरियो

FIR: मु0अ0सं0 262/2025, धारा 303(2) BNS


👮 ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम:

निरीक्षक आर.के. सकलानी के नेतृत्व में गठित टीम में साइबर सेल सहित कुल 14 अधिकारियों/कर्मियों की सक्रिय भूमिका रही।


📌 विशेष टिप्पणी:

हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि अपराधियों की अब खैर नहीं। लगातार खुलासों से जनता में भरोसा और अपराधियों में खौफ पैदा हो रहा है।

By DTI