हल्द्वानी। हर्षिता। सावधान रहें! साइबर ठग अब पढ़े-लिखे और जागरूक लोगों को भी अपने जाल में फंसा रहे हैं। हल्द्वानी में साइबर ठगी के दो बड़े मामले सामने आए हैं, जिनमें एक सेवानिवृत्त बैंककर्मी और एक आम नागरिक साइबर जालसाजों का शिकार बन गए।


🔹 मामला 1: रिटायर्ड बैंकर से ओटीपी लेकर लूटे ₹2.44 लाख

पीएनबी वन ऐप डाउनलोड करने की कोशिश कर रहे थे, तभी…

बिठौरिया, कुसुमखेड़ा निवासी गंगाराम आर्या, जो पंजाब नेशनल बैंक से सेवानिवृत्त हैं, अपने नए फोन में बैंक का ऐप डाउनलोड कर रहे थे। इस बीच एक फोन कॉल आया—ठग ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और WhatsApp पर ऐप से जुड़ी जानकारियां मांगने लगा।
गंगाराम ने झांसे में आकर ओटीपी साझा कर दिया, और शाम तक उनके तीनों बैंक खातों से कुल ₹2.44 लाख गायब हो चुके थे।

👮‍♂️ थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी ने बताया कि मामला दर्ज कर साइबर थाने को सौंप दिया गया है।


🔹 मामला 2: टेलीग्राम टास्क रेटिंग का झांसा, फिर ₹2.55 लाख की ठगी

“रिवॉर्ड मिलेगा” कहकर कराई गई ट्रांजैक्शन, फिर मांगने लगे और पैसे!

दमुवाढूंगा निवासी ललित कुमार आर्या को टेलीग्राम ऐप पर “टास्क रेटिंग” के बहाने ठगा गया। उन्हें कहा गया कि कुछ खातों में पैसे ट्रांसफर करो, बदले में अधिक पैसे मिलेंगे।
लेकिन पैसा गया, और वापस नहीं आया। उल्टा आरोपियों ने कहा—”और पैसे डालो, तभी मिलेगा रिफंड।”

जब तक ललित को ठगी समझ में आई, तब तक ₹2.55 लाख की चपत लग चुकी थी। शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन पैसे अब तक नहीं लौटे।


🔴 सावधान रहें!

किसी से भी OTP साझा न करें

बैंक कभी भी WhatsApp या कॉल पर जानकारी नहीं मांगता

सोशल मीडिया पर ‘टास्क रिवॉर्ड’ वाले झांसे से बचें

📞 ठगी की शिकायत करें: [National Cyber Helpline – 1930]

By DTI