देहरादून दिव्या टाइम्स इंडिया।राजपुर से रिस्पना तक बहती थीं नहरें, रानी कर्णावती से लेकर ब्रिटिश इंजीनियरों तक की छाप – जानिए देहरादून की भूली-बिसरी नहरों का इतिहास।


📜 मुख्य बिंदु (Stylish Story Points):

🔹 17वीं सदी की शुरुआत:
देहरादून की पहली नहर बनवाई थी रानी कर्णावती ने, जो राजपुर से रिस्पना नदी तक जाती थी।

🔹 गुरु राम राय दरबार की भूमिका:
34 किलोमीटर लंबी राजपुर नहर की सफाई का ज़िम्मा दरबार साहिब के महंतों को सौंपा गया था।

🔹 अंग्रेजों का योगदान:
ब्रिटिश इंजीनियर प्रोवी कॉटली ने भी देहरादून में कई नहरें बनवाईं, जिनमें धर्मपुर, कटापत्थर और खलंगा नहर प्रमुख थीं।

🔹 2007 में खत्म हुई कहानी:
विकास के नाम पर नहरें सड़क बन गईं। अब “नहर वाली गली”, “कैनाल रोड”, “नालापानी” जैसे नाम ही इतिहास की निशानी हैं।

🔹 स्थानीय यादें:
देहरादून निवासी अमित कौशिक बताते हैं – “रविवार को हम नहर में नहाने जाया करते थे, अब वहाँ सड़कें हैं, और सिर्फ नाम बचे हैं…”

By DTI