हरिद्वार: हर्षिता।कांवड़ यात्रा की पवित्रता और श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार जिले में एक अहम फैसला लिया गया है। 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के मद्देनजर आबकारी विभाग ने आदेश दिया है कि कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली सभी शराब की दुकानों को पर्दों से ढका जाएगा।
हरिद्वार जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजोला ने जानकारी दी कि यह निर्णय धार्मिक मर्यादा को बनाए रखने के लिए लिया गया है। जिले की कुल 48 देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों पर यह निर्देश लागू होगा। अधिकारियों का मानना है कि इससे शराब की बिक्री में 20-25% तक की गिरावट हो सकती है, लेकिन कांवड़ यात्रियों की भावना के सम्मान में यह कदम उठाया गया है।
यह व्यवस्था महाशिवरात्रि (23 जुलाई) तक लागू रहेगी।
साथ ही, जिले में अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान भी चलाया जा रहा है। विभाग की टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है और जहां भी कच्ची शराब मिलने की सूचना मिल रही है, वहां उसे नष्ट किया जा रहा है।
इस निर्णय को श्रद्धालुओं और प्रशासन दोनों की ओर से सराहना मिल रही है, क्योंकि यह यात्रा की पवित्रता और सामाजिक मर्यादा बनाए रखने की दिशा में एक सशक्त कदम है।