नई दिल्ली, 09 जुलाई 2025:, हर्षिता।
हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की लगातार सक्रियता और प्रयासों के चलते केंद्रीय विद्यालय IDPL, ऋषिकेश के लिए वन भूमि हस्तांतरण के मामले में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।
आज श्री रावत ने इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव से दिल्ली में भेंट की और विषय की गंभीरता से अवगत कराया। उन्होंने मंत्री महोदय को बताया कि यह मामला हजारों स्थानीय विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसे शीघ्र सुलझाया जाना आवश्यक है।
विषय की संवेदनशीलता और महत्व को समझते हुए केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने तत्क्षण संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की और अब तक की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने वन भूमि हस्तांतरण को सैद्धांतिक सहमति देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रक्रिया को शीघ्रता और प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए।
श्री रावत ने केंद्रीय मंत्री का सौहार्दपूर्ण समर्थन और त्वरित निर्णय के लिए आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि जल्द ही केंद्रीय विद्यालय का कार्य आगे बढ़ेगा और विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा का लाभ मिलेगा।