पिथौरागढ़, उत्तराखंड। ब्यूरो रिपोर्ट। जिले के मुवानी क्षेत्र में मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब यात्रियों से भरी एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर करीब 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी और बरसाती नाले में समा गई।
मृतकों में छात्राएं और दो सगी बहनें भी शामिल
हादसे में जान गंवाने वालों में तीन छात्राएं और दो सगी बहनें शामिल हैं। मृतकों में एक महिला दीक्षा पत्नी पंकज बोरा भी हैं, जो हरेला पर्व पर मायके गई थीं। बाकी सभी मृतक और घायल बोकटा गांव के रहने वाले हैं। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
रेस्क्यू में ग्रामीणों ने निभाई अहम भूमिका
हादसे की सूचना मिलते ही बोकटा गांव के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पुलिस और एंबुलेंस को तुरंत सूचित किया गया। भारी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया और मुवानी अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने बुलाई आपात बैठक
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए आपातकालीन कोर कमेटी की बैठक बुलाई। उन्होंने पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, लोक निर्माण और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण स्टेयरिंग लॉक बताया जा रहा है।
जांच के आदेश और प्रशासन की निगरानी
डीएम ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। एडीएम डॉ. योगेंद्र सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। थल के तहसीलदार राम प्रसाद और थानाध्यक्ष शंकर रावत भी मौके पर मौजूद रहे।
📌 मुख्य बिंदु संक्षेप में:
स्थान: मुवानी, पिथौरागढ़
समय: मंगलवार शाम लगभग 5 बजे
हादसा: अनियंत्रित मैक्स खाई में गिरी
मृतक: 8 (छात्राएं व सगी बहनें शामिल)
घायल: 6 गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती
कारण: प्रारंभिक जांच में स्टेयरिंग लॉक
प्रशासनिक कार्रवाई: मजिस्ट्रेट जांच के आदेश