📍 नई दिल्ली: एजेंसी ।हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उन खबरों पर आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने कड़ा रुख अपनाया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि समोसे, जलेबी और लड्डू जैसे पारंपरिक खाद्य पदार्थों पर चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

👉 मंत्रालय ने इन दावों को साफ तौर पर भ्रामक, गलत और बेबुनियाद बताया है।
👉 उन्होंने कहा – “हमने किसी स्ट्रीट फूड को निशाना नहीं बनाया। ना ही दुकानदारों को किसी विशेष खाद्य वस्तु पर चेतावनी लगाने को कहा है।”


🧾 क्या है असली बात?

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक जन-जागरूकता एडवाइजरी जारी की है, जिसका उद्देश्य है:

✅ अत्यधिक वसा और शुगर से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करना।
✅ स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देना — जैसे फल-सब्जियों का सेवन, हल्की फिजिकल एक्टिविटी, सीढ़ियां चढ़ना आदि।
✅ वर्कप्लेस पर मोटिवेशनल बोर्ड लगाने की सलाह — जिससे कर्मचारी हेल्दी चॉइस की ओर प्रेरित हों।


📢 बड़ा संदेश

“यह सलाह किसी एक फूड आइटम या विक्रेता को टारगेट करने के लिए नहीं, बल्कि पब्लिक हेल्थ अवेयरनेस के लिए है।”


#FakeNewsAlert #StreetFoodLove

#HealthyIndia

By DTI