रुद्रपुर हर्षिता।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पंतनगर एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया। ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में आज प्रदेश सरकार एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग होने पर निवेश उत्सव मना रही है।
रुद्रपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार 19 जुलाई को एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे थे. गृह मंत्री अमित शाह ने रुद्रपुर में उत्तराखंड निवेश उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी की जहां जमकर तारीफ की तो वहीं कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने मंच से कौन-कौन से महत्वपूर्ण बिंदु उठाए, उन्ही पर एक नजर डालते है.
उत्तराखंड से मिलती है नई ऊर्जा: अपने संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब भी वह उत्तराखंड में आते है तो वह यहां से नई ऊर्जा लेकर जाते हैं. चार धामों में देवी देवताओं, माता गंगा और संतों का आशीर्वाद यहां आने से ही मिल जाता है. एक और उत्तराखंड की चोटियों अध्यात्म की ओर ले जाने का काम करती है. वहीं यहां की नदिया आधे भारत को पीने का पानी देने का काम कर रही है. इतना ही नहीं यहां की नदियों के पानी से किसान खेती कर रहा है. प्रकृति और संस्कृति इसका यहां एक अनूठा संगम देखने को मिलता है.
उन्होंने कहा कि वह आज उत्तराखंड के विकास उत्सव के लिए आया हैं. साल 2023 में जब ग्लोबल इन्वेस्ट समिट हुआ था, तब उन्हें बताया गया था कि तीन लाख 56 हजार करोड़ के एमओयू आए है. तब मैंने कहा था कि एमओयू लाने में पराक्रम नहीं है बल्कि एमओयू को धरातल में उतरना पराक्रम है. आज वे सीएम पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम को शुभकामनाएं देना चाहते है कि उन्होंने एमओयू को धरातल भी उतार कर दिखाया है.
अमित शाह ने कहा कि वह ऐसे राज्य से आते है, जो इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट में बहुत आगे है. उन्हें मालूम है कि मैदानी राज्य में इन्वेस्टमेंट लाना और पहाड़ी राज्य में इन्वेस्टमेंट लाना दोनों में पहाड़ चढ़ने से ज्यादा कठिनाई होती है, लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सारी विपदाओं, विपरीत परिस्थितियों और परंपरागत कल्पनाओं को तोड़कर उत्तराखंड में एक लाख करोड़ की इंवेस्टमेंट जमीन पर उतारकर दिखाई, जिससे उत्तराखंड के विकास का खाका आज खींचा गया है.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड निवेश उत्सव कार्यक्रम में कहा कि आज देश में आतंकवाद और नक्सलवाद सिर उठाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है। आज देश ने सहकारिता के क्षेत्र में भी नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। आज का अवसर उत्तराखंड की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में अंकित हुआ है। हम उत्तराखंड वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन का तीसरा ग्राउंडिंग समारोह कर रहे हैं।