हरिद्वार, 19 जुलाई 2025। हर्षिता। अपर आयुक्त के निर्देशों के तहत आज ज्वालापुर स्थित आर्य नगर क्षेत्र में ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण अभियान चलाया। इस निरीक्षण का नेतृत्व वरिष्ठ ड्रग्स इंस्पेक्टर श्रीमती अनीता भारती ने किया। उनके साथ ड्रग्स इंस्पेक्टर श्री हरीश सिंह एवं कुमारी मेघा भी मौजूद रहीं।
निरीक्षण के दौरान टीम ने कई मेडिकल स्टोर्स और होलसेल परिसरों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान पाया गया कि कुछ होलसेल विक्रेता लाइसेंस प्राप्त करने के बाद परिसर को बंद कर दवाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने परिसर में मौजूद संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे केवल लाइसेंस प्राप्त परिसर में ही दवाओं का भंडारण करें। किसी भी अनलाइसेंसी परिसर में औषधियों का संग्रहण दवाइयों से संबंधित कानूनों का उल्लंघन माना जाएगा।
अधिकारियों ने यह भी निर्देशित किया कि यदि लाइसेंस में कोई भी परिवर्तन किया जाना है — जैसे कॉम्पिटेंट पर्सन या परिसर का पता — तो उसकी पूर्व सूचना ड्रग्स विभाग को देना अनिवार्य है। निरीक्षण में बिना अनुमति परिवर्तन पाए जाने पर विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई।
निरीक्षण के दौरान नारकोटिक औषधियों से जुड़े रजिस्टर व अभिलेखों की भी जांच की गई और उनके सुरक्षित एवं व्यवस्थित रखरखाव के लिए निर्देश दिए गए। एक होलसेल परिसर पर गंभीर अनियमितताएं पाए जाने के बाद उस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए परिसर को सील कर दिया गया।
ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे और किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 व नियमावली, 1945 के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण दल:
- श्रीमती अनीता भारती, वरिष्ठ ड्रग्स इंस्पेक्टर
- श्री हरीश सिंह, ड्रग्स इंस्पेक्टर
- कुमारी मेघा, ड्रग्स इंस्पेक्टर